मुंबई, एजेंसियां। ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ शो में अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में कॉमेडियन समय रैना को मुंबई पुलिस ने 10 मार्च तक का वक्त दिया है।
वहीं, शो में भाग लेने वाले रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद, पुलिस उनका पता नहीं लगा पा रही है क्योंकि उनका फोन बंद है और उनका फ्लैट भी ताला लगा हुआ मिला।
पुलिस की जांच में बाधा
मुंबई और असम पुलिस की टीम शुक्रवार को रणवीर इलाहाबादिया के वर्सोवा स्थित फ्लैट पर जांच के लिए पहुंची, लेकिन वहां ताला मिला। रणवीर का फोन भी बंद था, जिससे पुलिस को उनकी लोकेशन का पता नहीं चल पा रहा है। इस मामले में, पुलिस ने कॉमेडियन समय रैना को भी 10 मार्च तक बयान दर्ज कराने के लिए समय दिया है, क्योंकि वह वर्तमान में अमेरिका में हैं।
समय रैना ने वीडियो हटाए
समय रैना ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल से सभी विवादित वीडियो हटा दिए हैं। उनके वकील ने भी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मुलाकात कर उन्हें बयान देने के लिए समय मांगा था, जिसे पुलिस ने स्वीकार कर लिया।
अब तक दर्ज हुए आठ बयान
इस मामले में मुंबई पुलिस अब तक आठ लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है, जिसमें रणवीर इलाहाबादिया के मैनेजर और अपूर्वा मखीजा सहित अन्य लोग शामिल हैं। महाराष्ट्र साइबर सेल ने भी इस मामले में कम से कम 50 लोगों को बयान दर्ज करने के लिए तलब किया है।
इसे भी पढ़ें