मणिपुर, एजेंसियां। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मणिपुर में हो रही हिंसा के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ही वह “माचिस की तीली” है, जिसने मणिपुर को जलाया और राज्य में हिंसा को बढ़ावा दिया।
मणिपुर की स्थिति पर कांग्रेस की तीखी आलोचना
खरगे ने आरोप लगाया कि मणिपुर में 250 से अधिक निर्दोष लोग मारे जा चुके हैं और 60,000 से अधिक लोग विस्थापित हो गए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में शांति स्थापित करना केंद्र और राज्य सरकार की जिम्मेदारी है, लेकिन इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।
प्रधानमंत्री मोदी पर साधा निशाना कांग्रेस ने
पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने मणिपुर में राजधर्म का पालन नहीं किया है और उनकी सरकार मणिपुर की स्थिति को नियंत्रित करने में पूरी तरह से नाकाम रही है। खरगे ने कहा कि प्रधानमंत्री ने मणिपुर के मामलों में कोई हस्तक्षेप नहीं किया है, और मणिपुर में शांति बहाल करने की उनकी कोई नीति नहीं है।
कांग्रेस की मांग
मणिपुर में हस्तक्षेप और तत्काल शांति बहाली कांग्रेस ने प्रधानमंत्री से मणिपुर में तत्काल हस्तक्षेप करने और राज्य की स्थिति सुधारने की मांग की। 6 दिसंबर को कांग्रेस ने मणिपुर के मुद्दे पर तीन प्रमुख अनुरोध किए थे, लेकिन पीएम मोदी ने इन पर कोई कदम नहीं उठाया।
इसे भी पढ़ें
Emergency in India : इमरजेंसी पर पीएम मोदी की टिप्पणी से भड़के कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे