चंडीगढ़, एजेंसियां। हरियाणा के हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर उलकाना के सूरेवाला चौक के पास एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। घने कोहरे के कारण एक कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई, जिसके बाद पीछे से आ रही एक अन्य कार ने उस कार में टक्कर मारी।
इस दौरान कुछ लोग राहत-बचाव के लिए घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन तभी एक ट्रक ने उन पर चढ़ाई कर दी, जिससे चार लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए।
कैसे हुयी ये घटना
मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह करीब 8:00 बजे उकलाना के सूरेवाला चौक से एक कार चंडीगढ़ की ओर जा रही थी। घने कोहरे की वजह से कार चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई।
इसके बाद एक दूसरी कार, जिसमें ब्रेक नहीं लगने के कारण चालक कार को कंट्रोल नहीं कर पाया, वह भी पलटी हुई कार से टकरा गई। इस हादसे में घायल हुए लोगों की मदद के लिए कुछ लोग घटनास्थल पर पहुंचे।
ट्रक ने राहत कार्य में जुटे लोगों को कुचला
राहत और बचाव कार्य में लगे लोग जैसे ही घायलों को निकालने का प्रयास कर रहे थे, चंडीगढ़ की ओर से आ रहे एक ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हुए हैं। हालांकि, मृतकों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शुरू की कार्रवाई
पुलिस को जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से पलटे हुए ट्रक को हटाया। इसके साथ ही, अन्य वाहनों को डायवर्ट किया गया ताकि ट्रैफिक को सुचारु रूप से चलाया जा सके। इस हादसे की जांच जारी है और पुलिस मृतकों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
इसे भी पढ़ें