रांची: राजधानी रांची में नए साल का पहला दिन यानी 1 जनवरी का स्वागत कुछ खास अंदाज में विभिन्न पार्कों में किया जा रहा है, जिसमें महिलाओं की संख्या ज्यादा दिखाई दे रही है। सभी पार्कों महिलाओं और बच्चों से भरा पड़ा है, जिसमें बच्चे कुछ गेम खेल रहे, तो महिलाएं अपने खान-पान पर ज्यादा ध्यान दे रही हैं।
पहली जनवरी की धूप का अपना एक अलग ही आनंद होता है जो कि पार्क में आए हुए लोग इस खिलती हुई धूप का मजा पार्क के हर कोने में बैठकर लेते दिखाई दे रहे हैं।
कई परिवार तो अपने पांव को रोक नहीं पा रहे हैं वह गाना बजाकर नाच कर अपना अलग ही आनंद उठा रहे हैं। सभी एक दूसरे को नए साल की बधाई भी दे रहे और भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं कि नया साल सबके लिए सुखमय हो।
कई परिवार के लोग तो सुबह मंदिर गए भगवान से प्रार्थना की और उसके बाद अपने परिवार के साथ पार्कों में पिकनिक मनाते हुए नजर आए। हर पार्क में सुरक्षा की भी अच्छी खासी इंतजाम की गई है ताकि किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना ना हो।
इसे भी पढ़ें