नई दिल्ली, एजेंसियां। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) और शिक्षा मंत्रालय के साथ त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन (MoU) साइन किए। इसके तहत BHU के इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (IMS) को ज्यादा फंडिंग और टेक्निकल सपोर्ट प्रोवाइड किया जाएगा।
छात्रों के हित में हुआ समझौताः
इस MoU से हायर एजुकेशन स्टैंडर्ड और रिसर्च में एक्सीलेंसी आएगी। इसमें IMS, BHU और AIIMS के बीच स्टूडेंट्स और फैकल्टी आदान-प्रदान का भी प्रस्ताव है। इससे नॉलेज और एक्सपर्टीज को शेयर करने में आसानी होगी।
ये हेल्थ फैसिलिटी के इनोवेशन, रोबोटिक्स सर्जरी, हॉस्पिटल एडिमिनिस्ट्रेशन के सेक्टर में और मजबूती लाएगा।
इसे भी पढ़ें
स्क्रीनिंग के बाद इन मंईयाओं को नहीं मिलेंगे मंईयां सम्मान योजना के 2500 रुपये