गुजरात जायंट्स के पास सबसे ज्यादा 4.40 करोड़ रुपए
बेंगलुरु, एजेंसियां। विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2025 का मिनी ऑक्शन आज यानी 15 दिसंबर को होगा। 124 खिलाड़ियों पर बोली दोपहर 3 बजे से बेंगलुरु में शुरू होगी। ऑक्शन लिस्ट में 95 भारतीय और 29 इंटरनेशनल प्लेयर्स शामिल हैं।
14 भारतीय और 5 विदेशी प्लेयर्स खरीदी जायेंगीः
WPL की 5 टीमों में 19 प्लेयर्स की जगह खाली है, इनमें
और 5 विदेशी प्लेयर्स खरीदी जाएंगी। एसोसिएट देशों की 3 प्लेयर्स को भी लिस्ट में शामिल किया गया है। नीलामी के लिए उपलब्ध प्लेयर्स में 33 खिलाड़ी कैप्ड हैं, जिनमें 12 भारतीय, 21 विदेशी हैं। जबकि बाकी 91 अनकैप्ड प्लेयर्स में 83 भारतीय और 8 विदेशी हैं।
पर्स लिमिट 15 करोड़ रुपएः
5 टीमों के पास कुल 16.7 करोड़ रुपए का पर्स है, गुजरात जायंट्स सबसे ज्यादा 4.40 करोड़ रुपए का पर्स लेकर उतरेगी। WPL का तीसरा सीजन अगले साल जनवरी या फरवरी में शुरू होगा। एक टीम के पास 15 करोड़ रुपए की पर्स लिमिट है।
प्लेयर रिटेंशन के बाद टीमों का पर्स कट चुका है। दिल्ली के पास 2.50 करोड़ और मुंबई के पास 2.65 करोड़ रुपए का पर्स ही बचा है। बेंगलुरु के पास 3.25 करोड़ और यूपी के पास 3.90 करोड़ रुपए का पर्स बचा है।
इसे भी पढ़ें