नई दिल्ली, एजेंसियां। दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी आगामी चुनाव अकेली लड़ेगी। इसका मतलब है कि कांग्रेस के साथ गठबंधन नही करेगी।
सोशल मीडिया में किया पोस्ट
अरविंद केजरीवाल ने अपने एक्स हैंडल पर ANI के एक पोस्ट को रिट्वीट करते हुए लिखा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में अकेले चुनाव लड़ेगी। कांग्रेस के साथ किसी भी तरह का गठबंधन नहीं होगा।
ANI के पोस्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया था कि आप और कांग्रेस के बीच गठबंधन की बातचीत अंतिम चरण में है, जिसमें कांग्रेस को 15 सीटें मिलने की बात कही जा रही थी।
जानकारी हो कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दोनों ही विपक्षी दलों के ‘इंडिया गठबंधन ‘ का हिस्सा हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि दिल्ली में दोनों पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ेंगी। लेकिन केजरीवाल के इस ऐलान के बाद यह संभावना खत्म हो गई है।
अरविंद केजरीवाल ऑटोवालों को किन बड़ी पांच गारंटी देने की बात की हैं ?