रांची। विधानसभा चुनाव में हार के बाद बीजेपी दो दिवसीय समीक्षा बैठक कर रही है। बैठक हरमू रोड स्थित भाजपा के प्रदेश कार्यालय में चल रही है। इस बीच प्रदेश कार्यालय के बाहर राज्य के विभिन्न जिलों से आए कुशवाहा समाज के लोग प्रदर्शन करने लगे। हाथों में बैनर और पोस्टर लिए लोग पार्टी कार्यालय के बाहर जोरदार नारेबाजी करने लगे।
दरअसल ये प्रदर्शनकारी पांकि विधायक शशिभूषण मेहता को नेता प्रतिपक्ष या झारखंड भाजपा अध्यक्ष बनाए जाने की मांग कर थे। उनका कहना है कि चुनाव में कुशवाहा समाज ने बढ़चढ़ कर भाजपा को वोट किया है। इसलिए अब चुनाव के बाद उनहें उनका उचित सम्मान मिलना चाहिए।
गौरतलब है कि चुनाव में बीजेपी ने शशिभूषण मेहता को पांकि से टिकट दिया था। चुनाव में उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार देवेन्द्र सिंह को 9796 वोटों के अंतर से हराया और कुल 75991 वोट प्राप्त कर जीत हासिल की।
इससे पहले 2019 में भी शशिभूषण मेहता भाजपा के टिकट पर पांकि से चुनाव जीत चुके हैं। बताते चलें कि छठे विधानसभा में इस वक्त नेता प्रतिपक्ष का पद रिक्त है और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी के चंदनकियारी से चुनाव हार जाने के बाद भाजपा को अब किसी नए चेहरे को नेता प्रतिपक्ष बनाना होगा।
इसे भी पढ़ें
खरगे बोले- देश की एकता को तोड़ना और दादागिरी करना चाहती है बीजेपी