रांची। झारखंड के अपराध जगत में एक नये गैंगस्टर की एंट्री हो गयी है। कोयलांचल के ट्रांसपोर्टर-कारोबारी इसके निशाने पर हैं। कोयलांचल में अपने अलग गैंग की शुरुआत करते हुए दर्जनों संगीन आपराधिक केस के आरोपी राहुल दुबे के गुर्गों ने जमकर उत्पात मचाया है।
राहुल दुबे गैंग के शूटरों ने तोपा कोलियरी में करीब 20 राउंड फायरिंग की है। घटना के बाद राहुल दुबे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर तोपा कोलियरी में हुई गोलीबारी की जिम्मेदारी ली है।
जारी प्रेस विज्ञप्ति में राहुल दुबे ने कहा कि तोपा कोलियरी में जो घटना हुई है, उसकी जिम्मेदारी मैं राहुल दुबे लेता हूं।
उसने कहा कि हमारा अमन साहू गैंग से कोई लेना देना नहीं है, आज के बाद रामगढ़ में हम खुद का गिरोह चलायेंगे, आगे सभी कोयला व्यवसायी, बालू माफिया, जमीन दलाल को सूचित किया जाता है कि बिना राहुल दुबे से मैनेज किये कोई काम ना करे, वरना इसी तरह का परिणाम भुगतना पड़ेगा। जिसके जिम्मेदार आपलोग खुद होंगे।
राहुल दुबे के इस फरमान में रामगढ़ और हजारीबाग समेत पूरे कोयलांचल में सनसनी फैला दी है। खास कर तोपा में गोलीबारी के बाद कोयला कारोबारियों में दहशत का माहौल है।
अमन श्रीवास्तव गैंग, पांडेय गैंग, अमन साव गैंग और सुजीत सिन्हा गैंग के बाद राहुल दुबे गैंग पुलिस के लिए नया सिरदर्द बन कर उभरा है।
कोयला कारोबारियों और ट्रांसपोर्टर को अपना निशाना बना सकता है राहुल दूबे गैंग
तोपा कोलियरी में 20 राउंड गोलीबारी की घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
जानकारी के मुताबिक, गैंगस्टर राहुल दुबे जल्द ही कई बड़े कोयला कारोबारियों और ट्रांसपोर्टर को अपना निशाना बना सकता है. राहुल दुबे पर रामगढ़, रांची और हजारीबाग में एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं।
राहुल को ओरमांझी में भारत माला प्रोजेक्ट के साइट पर फायरिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. लेकिन पुलिस उसे इस केस में एक महीने भी जेल में नहीं रख पायी और उसे हाईकोर्ट से बेल मिल गयी।
इसे भी पढ़ें