नई दिल्ली, एजेंसियां। दिल्ली के कई इलाकों में हवा का स्तर बेहद खराब हो गया है। एक नई स्टडी के मुताबिक, दिल्ली-NCR में 69% परिवार प्रदूषण से प्रभावित हैं। दिल्ली-NCR में 62% परिवारों में से कम से कम 1 सदस्य की आंखों में जलन है।
वहीं, 46% फैमिली में किसी न किसी मेंबर को जुकाम या सांस लेने में तकलीफ (नेजल कंजेशन) और 31% परिवार में एक सदस्य अस्थमा की परेशानी है।
इसे भी पढ़ें