कैनबरा, एजेंसियां। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ने मैथ्यू वेड ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। कंगारू टीम के इस बैटर ने 13 साल के करियर में कुल 225 इंटरनेशनल मैच खेले।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले उनका संन्यास लेना ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा झटका है। 36 साल के खिलाड़ी ने तीन टी20 विश्व कप में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया।
सबसे यादगार प्रदर्शन 2021 में आया जब ऑस्ट्रेलिया को दुबई में पहले टी20 विश्व कप जीत में उन्होंने अहम भूमिका निभाई।
मैथ्यू वेड ने साल 2021 को टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था। पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला कभी ना भूलने वाला रहा। इस मुकाबले में उन्होंने 17 गेंदों पर 41 रन की नाबाद पारी खेल टीम को फाइनल का टिकट दिलाया था।
टॉप फॉर्म में चल रहे शाहीन अफरीदी को लगातार छक्के मारते हुए मैथ्यू वेड ने ऑस्ट्रेलिया को टीम को फाइनल में पहुंचाया और पाकिस्तान का सपना तोड़ा।
इसे भी पढ़ें