रांची। राजद ने लालू, तेजस्वी, तेजप्रताप समेत अपने 40 नेताओं को स्टार प्रचारक बनाया है। प्रदेश महासचिव कैलाश यादव ने बताया कि झारखंड विधानसभा के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची मुख्य चुनाव आयुक्त को भेजी गई है।
साथ ही, प्रचार-प्रसार के लिए अनुमति कार्ड उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया है।
स्टार प्रचारकों के नाम :
लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव, अब्दुलबारी सिद्दीकी, मो. अली अशरफ फातमी, डॉ. रामानंद यादव, जयप्रकाश नारायण यादव, भोला यादव, ललित कुमार यादव, प्रो.चंद्रशेखर, अर्जुन राय, रितु जायसवाल, आलोक कुमार मेहता, भूदेव चौधरी, डॉ. रामचंद्र पूर्वे, अभय कुशवाहा, शिवचंद्र राम, जितेंद्र कुमार राय, संजय कुमार गुप्ता, कांति सिंह, जावेद इकबाल अंसारी, उदय नारायण चौधरी, स्वीटी सीमा हेंब्रम, तनवीर हसन, फैयाज अहमद, कारी सोहेब, शक्ति सिंह यादव, समीर कुमार महासेठ, मो. महबूब अली कैसर, सत्यानंद भोक्ता, गौतम सागर राणा, अभय सिंह, रंजन कुमार यादव, गिरधारी गोप, अनीता यादव, जमीरुद्दीन अंसारी, कुमार सर्वजीत, ममता भुईयां, आबिद अली व रानी कुमारी।
इसे भी पढ़ें
इंडी गठबंधन में बन रहा 50-31 का फार्मूला, राहुल-तेजस्वी आज रांची में