गढ़वा,एजेंसियां: गढ़वा में युवती के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। जानकरी के मुताबिक पूजा पंडाल घूमने निकली युवती रामायण देख कर घर लौट रही थी।
इस दौरान कुछ लोगों ने मिलकर युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया फिर मौके से फरार हो गए। घटना सोमवार की बताई जा रही है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।
एक को पुलिस ने किया गिरफ्तारः
मामला गढ़वा जिले के भंडरिया थानाक्षेत्र का है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है। पुलिस ने बताया कि लिखित शिकायत के मुताबिक पीड़िता सोमवार की रात रामायण देख कर घर लौट रही थी।
4 की संख्या में अपराधी युवती के साथ गैंगरेप कर फरार हो गए। गैंगरेप के 4 आरोपियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी 3 आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया है बहुत जल्द उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
इसे भी पढ़ें
गैंगरेप के बाद अन्य दोस्तों को बुलाकर दरींदगी कराई दरींदों ने