रांची। हिन्दू छात्र संघ के प्रतिनिधिमंडल ने आज डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के कुलपति से मुलाकात की और विभिन्न छात्र हित से जुड़े मुद्दों पर ज्ञापन सौंपा।
छात्र संघ ने विश्वविद्यालय में व्याप्त कई समस्याओं को उठाते हुए जल्द से जल्द समाधान की मांग की।
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे प्रेम कुमार ने बताया कि अगर समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो छात्र संघ उग्र आंदोलन और तालाबंदी करने को मजबूर होगा।
ज्ञापन में उठाए गए प्रमुख मुद्दे
विश्वविद्यालय परिसर में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा की स्थापना जल्द से जल्द की जाए।
TRL विभाग में कमरों की संख्या बढ़ाई जाए ताकि छात्रों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।
TRL विभाग में छात्रों और छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय का निर्माण कराया जाए, क्योंकि फिलहाल दोनों एक ही शौचालय का उपयोग कर रहे हैं।
न्यू बिल्डिंग के बाथरूम की हालत बेहद खराब है, उसे तुरंत सुधारने की आवश्यकता है। छात्र संगठनों के लिए स्टूडेंट यूनियन का कार्यालय खोला जाए। छात्र संघ चुनाव जल्द से जल्द करवाए जाएं। सभी विभागाध्यक्षों के लिए आने और जाने का समय निर्धारित किया जाए।
प्रतिनिधिमंडल की अध्यक्षता कर रहे प्रेम कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन इन समस्याओं की अनदेखी कर रहा है, जिससे छात्र परेशान हैं।
अगर ऐसे ही चला रहा तो हिन्दू छात्र संघ विश्वविद्यालय में उग्र आंदोलन करेगा साथ ही साथ विश्वविद्यालय में तालाबंदी भी करेगा।
मौके पर निखिल सिंह, मुकेश कुमार, वतन कुमार, जगत मुरारी, विकास गुप्ता, आकाश झा, अंकुश, प्रभात यादव, राहुल टोप्पो, अमन, सुमित यादव, प्रशांत, हर्षित, मृत्युंजय सिंह, रितिक सहित अन्य छात्र मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (DSPMU) में जाउआ उठा, ‘जाउआ माई’ करती हैं ये परहेज