रातू। सड़क की जर्जर हालत से नाराज ग्रामीणें ने मिट्टी के दलदल में तब्दील हो चुके रातू प्रखंड के ब्लॉक से इल्यास आजाद अस्प्ताल जाने वाली सड़क पर धान रोपकर नाराजगी जताई।
हटिया विधानसभा के आजसू प्रभारी भरत कांसी व जिप अध्यक्ष निर्मला भगत के नेतृत्व में आयोजित धनरोपनी के दौरान सरकार, प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों का भी विरोध किया गया।
सैकड़ों की तादाद में सांसद, विधायक व पंचायत प्रतिनिधियों का विरोध करते हुए बीच सड़क धानरोपनी किया।
मौके पर प्रशासन व जन प्रतनिधियो के अनदेखी को लेकर जमकर नारेबाजी भी की गयी। ग्रामीणों ने हटिया विधायक, सांसद व पंचायत के मुखिया के खिलाफ जमकर नाराजगी व्यक्त की।
ग्रामीणों के अनुसार ब्लॉक रोड से एनएच 75 को जोड़ने वाली करीब एक किलोमीटर तक सड़क दलदल में बदल गया है। वाहन तो दूर की बात है इस पर पैदल चलना भी दूभर है।
कई बार ग्रामीणों के द्वारा ब्लॉक से लेकर विधायक व सासंद से भी सड़क बनवाने को लेकर गुहार लगाई गई है । परन्तु सुनने वाला कोई नही है।
इससे पूर्व आजसू के भरत कांसी ने अपने निजी फंड से गड्ढे में मोरम भरकर चलने लायक बनाया था। परन्तु बड़े बड़े वाहनो के गुजरने के कारण सड़क मे फिर से गड्ढे हो गये है। भरत कांसी ने एक सप्ताह के अंदर रोड नही बनाये जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से बिना सिंह, अन्नू देवी, रीता गुप्ता, रूपा देवी, अर्जुन महतो, किशन काशी, प्रेम सिंह, धनिष कुमार, चेतन गोप, संतोष घोष, मोहित जायसवाल, विशाल साहू, देवेंद्र पाहन, सुनील मुंडा,मुकेश साहू, जितेंद्र कांशी, प्रदीप पटेल, अजय महतो, अरविंद मुंडा, राजेश शर्मा आदि सैकड़ो लोग मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें
नवंबर तक हर हाल में रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का का मपूरा होः सेठ