Patratu Accident:
रामगढ़। पतरातू थाना क्षेत्र अंतर्गत कटूवा कोचा के निकट अपाचे में सवार गोलू कुमार उर्फ गोविंद कुमार एलपी गाड़ी के चकमा देने के बाद मोटरसाइकिल गड्ढे में गिरी, जिससे गोलू कुमार उर्फ गोविंद कुमार की मौत हो गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर अरविंद कुमार ने कहा कि अस्पताल लाने से पहले ही इसकी मौत हो चुकी थी।
Patratu Accident:
परिजन का रो रो के बुरा हाल है।वही उसके साथ अनिल कुमार को मामूली चोट लगी है जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतरातु में किया जा रहा है। मौके पर पतरातू थाना के प्रभारी शिवलाल कुमार गुप्ता सशस्त्र बल के साथ मौजूद है।
इसे भी पढ़ें