चेन्नई, एजेंसियां। तमिलनाडु के कल्लाकुरिची में जहरीली शराब पीकर 30 लोग मर गये हैं। करीब 60 से ज्यादा लोगों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
पुलिस के मुताबिक इन लोगों ने पैकेट में मिलने वाली शराब पी थी।
कल्लाकुरिची जिले के करुणापुरम की ये घटना है। पीड़ितों में ज्यादातर दिहाड़ी मजदूर हैं।
शराब पीने के बाद रात होते-होते इन लोगों को दस्त, उल्टी, पेट दर्द और आंखों में जलन होने लगी।
एक व्यक्ति गिरफ्तार, मेथनाल मिली 200 लीटर शराब बरामद
पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति के कन्नुकुट्टी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से लगभग 200 लीटर जहरीली शराब बरामद हुई है, जिसमें मेथनॉल मिला हुआ है।
कलेक्टर-एसपी नपे
कल्लाकुरिची में 12 एंबुलेंस तैनात हैं। पुलिस के मुताबिक मरने वालों का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट आने पर मौत की असली वजह सामने आएगी।
घटना के बाद राज्य सरकार ने कल्लाकुरिची के कलेक्टर-SP को हटा दिया है। इनकी जगह एमएस प्रशांत को कलेक्टर और रजत चतुर्वेदी को SP नियुक्त किया है।
इसे भी पढ़ें