पुणे, एजेंसियां। पुणे पोर्श कार केस में नाबालिग आरोपी की मां को शनिवार 1 जून को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुणे पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने इसकी जानकारी दी है। नाबालिग आरोपी की मां शिवानी अग्रवाल पर अपने बेटे का ब्लड सैंपल बदलवाने के लिए अपना ब्लड सैंपल देने और डॉक्टरों को पैसे देने का आरोप है।
शिवानी अग्रवाल पिछले कुछ दिनों से घर से गायब थीं। देर रात उन्हें अरेस्ट किया गया और आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।
पुलिस ने कोर्ट में बताया था कि नाबालिग आरोपी का ब्लड सैंपल किसी महिला के सैंपल से बदला गया था, ताकि ये दिखाया जा सके कि घटना के वक्त वह नशे में नहीं था।
यह महिला और कोई नहीं, आरोपी की मां ही थी। उधर, पुणे पुलिस की क्राइम ब्रांच आज नाबालिग से पूछताछ करेगी।
पुणे के कल्याणी नगर इलाके में 18-19 मई की रात 17 साल 8 महीने के एक लड़के ने IT सेक्टर में काम करने वाले बाइक सवार युवक-युवती को टक्कर मारी थी, जिससे दोनों की मौत हो गई।
घटना के समय आरोपी नशे में था। वह 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से कार चला रहा था। इस मामले में उसके पिता और दादा पहले ही गिरफ्तार किये जा चुके हैं।
इसे भी पढ़ें
वेस्टइंडीज ने वार्म अप मैच में आस्ट्रेलिया को 35 रन से हराया, चमके पूरन