रांची। खूंटी और लोहरदगा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान के लिए रांची जिला अंतर्गत तमाड़ और माण्डर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव हो चुके हैं।
निर्देश के बावजूद 36 मतदानकर्मी डिस्पैच सेंटर नहीं पहुंचे। अब इनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
जिला निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने इन के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया है।
अनुपस्थित रहनेवाले मतदानकर्मियों को शो-काज जारी करने का आदेश हुआ है। स्वीकार्य योग्य स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं होने की स्थिति में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के सुसंगत धाराओं के तहत् कार्रवाई की जाएगी।
निर्वाची पदाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा द्वारा सभी मतदानकर्मियों को रांची लोकसभा क्षेत्र में मतदान के लिए होने वाले डिस्पैच हेतु सुबह 6.30 से 7.00 बजे के बीच डिस्पैच सेंटर पहुंचने का निर्देश दिया गया है, ताकि पोलिंग पार्टियां समय पर अपने निर्धारित मतदान केन्द्रों तक पहुंच सकें।
इसे भी पढ़ें