पटना, एजेंसियां। लालू के बड़े लाल तेजप्रताप यादव का एक और कारनामा सामने आया है।
उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में तेजप्रताप अपनी ही पार्टी के कार्यक्रम में कार्यकर्ता के साथ धक्का-मुक्की करते नजर आ रहे हैं।
उनसे हाथापाई कर रहे हैं। इस दौरान मंच पर लालू यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती मौजूद थे। यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ये वीडियो मीसा भारती के नामांकन सभा का है। मीसा भारती सभी कार्यकर्ताओं का अभिवादन कर रही थी।
तभी अचानक तेज प्रताप यादव हत्थे से उखड़ गए। मंच पर धक्का मुक्की और अफरा तफरी की स्थिति बन गई।
तेजप्रताप ने एक कार्यकर्ता को जोरदार धक्का मारा। मीसा भारती ने अपने छोटे भाई को समझाने की कोशिश की।
इसके बाद पीछे खड़ी राबड़ी देवी भी पहुंची और बेटे को समझाने लगी। ये पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद हो गया।
हालांकि अबतक यह पता नहीं चल पाया है कि तेजप्रताप ने ऐसा क्यूं किया। बता दें कि मीसा भारती इस बार फिर पाटलिपुत्र संसदीय सीट से मैदान में हैं।
उन्होंने यहां से पर्चा दाखिल किया। नामांकन के बाद राजद की ओर से एसके मेमेरियल हॉल में एक सभा का आयोजन किया गया था।
बता दें कि पाटलिपुत्र में अंतिम चरण यानी 1 जून को मतदान होना है। यहां मीसा का मुकाबला दो बार के सांसद राम कृपाल यादव से होगा।
इसे भी पढ़ें