रांची। झामुमो के पूर्व विधायक बसंत लोंगा को पार्टी ने 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। बताया जा रहा है कि खूंटी संसदीय सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उतरने की वजह से उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई है।
पार्टी के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय ने इस आशय का पत्र जारी किया है। इस पत्र में कहा गया है कि सिमडेगा जिला समिति की चिट्ठी, मीडिया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से मिली जानकारी के मुताबिक बसंत लोंगा ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल कर गठबंधन धर्म के विरुद्ध कार्य किया है।
पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी दिग्भ्रमित करने का आरोप बसंत लोंगा पर लगाया गया है।
विनोद पांडेय ने लिखा है कि झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के निर्देश पर बसंत लोंगा को पार्टी के सभी पदों से मुक्त करते हुए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से अगले 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है।
बता दें कि इससे पहले लोबिन हेम्ब्रम को पार्टी ने निलंबित किया था। झामुमो के वरीय नेता और बोरियो विधानसभा सीट से विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने राजमहल में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया है। वह, वहां झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार विजय हांसदा का विरोध कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें
गिरफ्तारी के बाद भी देवेंद्र महतो का पर्चा दाखिल, भेजे गये जेल