नागरकोइल (तमिलनाडु): भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने शनिवार को द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) पर ‘सनातन धर्म’ का अपमान करके लोगों की भावनाओं को ‘ठेस’ पहुंचाने का आरोप लगाया और लोगों से 19 अप्रैल के लोकसभा चुनाव में द्रविड़ पार्टी को खारिज करने का आह्वान किया।
शाह ने कहा कि द्रमुक ने अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा पर अशोभनीय टिप्पणी की। शाह ने पार्टी उम्मीदवार पोन राधाकृष्णन के समर्थन में कन्याकुमारी लोकसभा क्षेत्र में एक रोड शो में कहा, ‘‘द्रमुक पार्टी ने सनातन धर्म पर अपमानजनक टिप्पणी करके लोगों की भावनाओं को आहत किया है।
लेकिन दूसरी ओर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार सभी का सम्मान करती है और एकता में विश्वास करती है।’’
इसे भी पढ़ें
खराब मौसम के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर 17 उड़ानों का मार्ग परिवर्तन किया गया