पटना : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के पुत्र और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव की तबीयत शुक्रवार को अचानक बिगड़ गई।
इसके बाद उन्हें तत्काल पटना के एक निजी अस्पताल लाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। तेज प्रताप यादव ने दोपहर में सीने में दर्द की शिकायत की।
इसके बाद उन्हें एक प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया गया। उन्होंने लो ब्लड प्रेशर की बात डॉक्टरों को बताई है।
अस्पताल में डॉक्टरों की टीम उनकी जांच कर रही है। गौरतलब है कि तेज प्रताप अपने भक्तिभाव के लिए समर्थकों में प्रिय हैं।
उनकी तबीयत बिगड़ने की खबर सुनने के बाद बड़ी संख्या में उनके समर्थक अस्पताल पहुंचे हैं।
इसे भी पढ़ें
विदेशी मुद्रा भंडार 10.47 अरब डॉलर बढ़कर 636.095 अरब डॉलर पर