कोलकाता। लोकसभा चुनाव के लिए वाममोर्चा ने भी पहली सूची जारी कर दी है। इस बार लोकसभा चुनाव में युवा चेहरों पर भरोसा रखते हुए उम्मीदवारों का चयन किया गया है।
वाममोर्चा के चेयरमैन बिमान बसु ने कोलकाता स्थित माकपा के मुख्यालय अलीमुद्दीन स्ट्रीट में 16 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की।
इसमें 14 नये चेहरों पर भरोसा करते हुए वाममोर्चा की तरफ से इस बार इन्हें चुनावी मैदान में उतारा गया है।
ये है लिस्टः
उम्मीदवार का नाम लोकसभा क्षेत्र पार्टी का नाम
कूचबिहार (एससी) नीतीश चंद्र रॉय ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक
जलपाईगुड़ी (एससी) देबराज बर्मन माकपा
बालुरघाट जयदेब सिद्धांत आरएसपी
कृष्णानगर एसएम सादी माकपा
दमदम सुजन चक्रवर्ती माकपा
जादवपुर श्रीजन भट्टाचार्य माकपा
कोलकाता दक्षिण सियारा शाह हलीम (महिला) माकपा
हावड़ा सब्यसाची चटर्जी माकपा
श्रीरामपुर दीपसिता धर माकपा
हुगली मनोदीप घोष माकपा
तमलुक सायन बनर्जी माकपा
मेदिनीपुर बिप्लव भट्ट माकपा
बांकुड़ा नीलांजन दासगुप्ता माकपा
बिष्णुपुर (एससी) शीतल कईबर्त माकपा
बर्धमान पूर्व (एससी) नीरब खां माकपा
आसनसोल जहांआरा खान (महिला) माकपा
बिमान बसु ने कहा कि अगले दो दिनों के बाद फिर से वाममोर्चा के घटक दल फिर से मीटिंग में बैठेंगे, इसके बाद सोमवार तक शेष उम्मीदवारों की सूची जारी की जायेगी।
इसे भी पढ़ें
पलामू बीडी राम की उम्मीदवारी का विरोध, कार्यकर्ताओं ने नड्डा का लिखा पत्र