टोक्यो। जापानी टेक जॉयंट Sony ने चीन के खिलाफ बड़ा कदम उठा लिया है। कंपनी ने अपनी स्मार्टफोन स्ट्रेटेजी में बदलाव किया है।
कंपनी चीन की कंपीटिटिव मार्केट से एग्जिट होने का प्लान कर रही है। यानी Sony के इस प्लान से चीन को झटका लग सकता है।
कहा जा रहा है कि कंपनी अपना अगला Xperia Smartphone चीन में लॉन्च नहीं करेगी। यानी कंपनी का चीनी मार्केट से बाहर जाने का पूरा प्लान बन चुका है।
हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि आखिरकार ऐसा फैसला क्यों लिया गया है। जानकारी मिल रही है कि चीनी स्मार्टफोन्स के सामने Sony को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है और कंपनी को मार्केट में वैसी पॉजिशन भी नहीं मिली जिसकी उसे उम्मीद थी।
यही वजह है कि अब कंपनी ने इससे एग्जिट होने का फैसला कर लिया है। चीन में Sony ने अपनी स्मार्टफोन की शुरुआत Ericsson स्टेक को टेक ओवर करने के बाद की थी।
शुरुआत में Sony के स्मार्टफोन्स को काफी पसंद भी किया गया था। लेकिन अब कंपीटिशन बढ़ने के साथ कंपनी पिछड़ रही थी।
यही वजह है कि Sony का चीनी स्मार्टफोन मार्केट में बहुत थोड़ा-सा शेयर रह गया था। हालांकि इसकी वजह से Sony चीनी मार्केट से बाहर तो नहीं होगा, इसके बाद भी कंपनी की मार्केट में उपस्थिति बनी रहेगी।
Sony के दमदार स्मार्टफोन कैमरा सेंसर काफी शानदार माने जाते हैं। यही वजह है कि मार्केट में इन्हें काफी पसंद भी किया जाता है।
हालांकि अभी तक Sony की तरफ से इस पर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। इसलिए अभी ये नहीं कहा जा सकता है कि अगर कंपनी मार्केट से बाहर जाने में कितना समय लेगी। Sony Xperia Smartphone को लेकर कई रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं।
इसे भी पढ़ें