रांची। रांची की स्वाति प्रसाद ने राधिका और अनंत अंबानी की प्री वेडिंग सेरेमनी, गुजरात के जामनगर में अपने डांस और गीतों से समा बांधा।
एक अलग अंदाज में पेश की गई प्रस्तुति को मेहमानों ने खास तौर पर पसंद किया। स्वाति ने वेडिंग सेरेमनी में भारतीय परंपरा पर आधारित गीत और नृत्य पेश किया।
इसके लिए उन्होंने कई दिनों से कठिन रिहर्सल किया। इसमें उनकी पूरी टीम रात-दिन लगी रही। स्वाति प्रसाद ने बताया कि राधिका और अनंत अंबानी की प्री वेडिंग फंक्शन में परर्फार्म करना उनके लिए खास रहा।
यह एक यादगार पल है। बता दें कि राधिका और अनंत अंबानी की प्री वेडिंग फंक्शन में देश और विदेश के भी कलाकारों का जमावड़ा लगा।
तीन दिनों तक चले समारोह में यूएस की डांसर रेहाना के परफार्म को सरहाना मिल रही है। वहीं, बॉलीवुड के तीन खान एक साथ परफार्म करते दिखे।
ये दुर्लभ क्षण था जब शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान ने एक साथ परफार्म किया।
इसे भी पढ़ें
JSSC डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट जारी