नई दिल्ली : बिहार के सीएम नीतीश कुमार बुधवार को दिल्ली पहुंचे। यहां उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह तथा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से हो सकती है।
महागठबंधन छोड़ कर एनडीए से जुड़ने के बाद नीतीश कुमार की ये पहली दिल्ली यात्रा और पीएम मोदी से मुलाकात है।
12 फरवरी को नीतीश कुमार की सरकार का बिहार विधानसभा में विश्वासमत प्रस्ताव पर चर्चा होनी है।
ऐसी चर्चाएं भी हैं कि बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ मुलाकात में बिहार से खाली हो रही राज्यसभा सीटों के चुनाव पर भी बात हो सकती है।
बिहार में राज्यसभा की छह सीटें खाली हो रही हैं जिन के लिए 27 फरवरी को चुनाव होना है। इन छह सीटों में दो जेडीयू के पास हैं जबकि दो राष्ट्रीय जनता दल के पास हैं।
इसे भी पढ़ें
सरकार ने किया आर्थिक कुप्रबंधन, कहती है लेकिन करती नहीं: शशि थरूर