सुबह करीब 8:48 बजे, अजीत पवार का चार्टर्ड विमान (Learjet 45XR) बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गया। विमान में आग लग जाने से किसी के बचने की उम्मीद नहीं रही।
अजीत दादा मुंबई में कैबिनेट बैठक में शामिल होने के बाद जिला परिषद चुनाव की रैलियों के लिए अपने गृहक्षेत्र बारामती जा रहे थे।
हादसे से महज कुछ मिनट पहले (सुबह 8:57 AM) उन्होंने लाला लाजपत राय जी को श्रद्धांजलि देते हुए अपना आखिरी पोस्ट किया था। किसे पता था यह आखिरी होगा?
महाराष्ट्र की राजनीति में 'प्रशासन के शेर' कहे जाने वाले अजीत पवार 5 बार डिप्टी सीएम रहने का रिकॉर्ड ने 5 बार उपमुख्यमंत्री बनकर एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया जो दशकों तक याद रखा जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस अपूरणीय क्षति पर गहरा दुख व्यक्त किया है। बारामती में समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है।
बेबाक अंदाज, कड़ा अनुशासन और बारामती के विकास के पर्याय रहे 'दादा' की कमी राजनीति में हमेशा खलेगी।
महाराष्ट्र के 'पावर हाउस' को हमारी भावभीनी श्रद्धांजलि। हर अपडेट के लिए जुड़े रहें IDTV Indradhanush के साथ। (स्वाइप अप करें)