कोर्ट ने सभी को 9 फरवरी को किया तलब
पटना। बिहार में जारी सियासी उथल पुथल के बीच लालू परिवार की परेशानी बढ़ानेवाली एक खबर आई है। लैंड फॉर जॉब मामले में दिल्ली के साउछ एवेन्यू कोर्ट ने लालू प्रसाद की पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, उनकी बेटी मीसा भारती, हेमा यादव और अन्य आरोपियों के खिलाफ समन जारी किया है।
यह मामला रेलवे में जमीन लेकर नौकरी देने का है। कोर्ट ने ED की चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए सभी आरोपियों को 9 फरवरी को अदालत में पेश होने को कहा है।
अदालत ने व्यवसायी अमित कात्याल के लिए प्रोडक्शन वारंट भी जारी किया है, जो फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने ने आदेश पारित करते हुए कहा कि संज्ञान लेने के लिए पर्याप्त आधार हैं।
बता दें कि इसी मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को 29 जनवरी और उनके बेटे और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को 30 जनवरी को पूछताछ के लिए दिल्ली के ED ऑफिस में बुलाया गया है।
लैंड फॉर जॉब मामले को ED ने मनी लॉन्ड्रिंग से भी जोड़ा है। जांच पूरी होने के बाद ED ने इस मामले में पहला आरोप पत्र दायर किया है। इसमें पूर्व राबड़ी देवी, उनकी बेटी एवं राज्यसभा सांसद मीसा भारती, दूसरी बेटी हेमा यादव सहित अन्य लोगों को शामिल किया है। इस केस में सुनवाई पूरी करने के बाद 18 जनवरी को कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।
इसे भी पढ़ें
नीतीश कल सुबह 10 बजे इस्तीफा देंगे और फिर 2 डिप्टी सीएम के साथ लेंगे शपथ