IND-SA ODI:
रांची। रांची में 30 नवंबर को भारत -साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जायेगा। इस मैच के सारे टिकट बिक चुके हैं। टिकट काउंटरों पर सोल्ड आउट का बोर्ड लगा है, लेकिन ब्लैक में धड़ल्ले से टिकट बिक रहे हैं। आखिरी दिन काउंटर से करीब 9500 टिकट बिके, जबकि लगभग 5000 टिकट ज्यादा पैसे लेकर ब्लैकरों ने बेचे गये। पहली पाली में ही काउंटरों में सस्ते टिकट खत्म हो गए थे।
इसी का फायदा ब्लैकरों ने उठाया। जो टिकट 1200 रुपए का था, उसे 4000 में बेचा गया। 1900 रुपए का टिकट 4500 से 5000 में और 2200 रेंज के टिकट 5500 रुपए तक बिका।
समूह में टिकट लेने पहुंची थी महिलाएः
दिलचस्प बात है कि टिकट ब्लैक करनेवालों में महलाएं भी खूब आगे रहीं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कुछ महिलाएं समूह में पहुंची थी। उन्होंने महिला काउंटरों से टिकट लिये और ब्लैक में बेचे।
टिकट ब्लैक करने वाले एक युवक, ने दावा किया कि किसी भी रेंज का टिकट उपलब्ध हो जाएगा, , बस पैसे तैयार रखिए। उसने कहा कि जहां-जहां मैच होता है, , सभी जगह पहुंच कर टिकट उपलब्ध कराता है।
भाड़े लाये गये युवक और महिलाएः
मौके पर मौजूद एक ब्लैक मेलर ने एक रिपोर्टर को बताया कि उसने भाड़े पर युवक और युवतियों का इंतजाम किया था, जो रात भर कतार में खड़े रहे। इसके लिए उसे भारी भरकम रकम खर्च करनी पड़ी। इनवेस्टमेंट काफी हुआ है, इसलिए इतना महंगा टिकट बेचना पड़ रहा है।



