Agniveer Recruitment:
रांची। अग्निवीर नर्सिंग असिस्टेंट (NA) और अग्निवीर क्लर्क/स्टोर कीपर टेक्निकल (SKT) भर्ती की लिखित परीक्षा (CEE) का रिजल्ट जारी हो गया है। चयनित अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथि और समय पर अपने सभी मूल दस्तावेज़ों के साथ रांची ARO में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है।
निर्धारित समय में रिपोर्ट नहीं करनेवाले होंगे वंचितः
इसके साथ ही कहा गया है कि निर्धारित समय पर रिपोर्ट न करने वाले अभ्यर्थियों की उम्मीदवारी स्वतः रद्द हो जायेगी।
सत्यापन के लिए आवश्यक दस्तावेज़ः
उम्मीदवारों को अपने सभी मूल प्रमाण-पत्रों के साथ दो सेट स्व-अभिप्रमाणित फोटोकॉपी लाना अनिवार्य है। आवश्यक दस्तावेज़ इस प्रकार हैं:
ऑनलाइन परीक्षा का एडमिट कार्ड
आधार कार्ड
10वीं एवं 12वीं की मार्कशीट और प्रमाण-पत्र
झारखंड स्थायी निवास प्रमाण-पत्र
जाति प्रमाण-पत्र (यदि लागू हो)
चरित्र प्रमाण-पत्र
NCC प्रमाण-पत्र (यदि उपलब्ध)
राष्ट्रीय/राज्य स्तरीय खेल प्रमाण-पत्र (यदि उपलब्ध)
सफेद बैकग्राउंड वाली हालिया 20 पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो
भर्ती रैली के दौरान जारी सभी दस्तावेज़
वेबसाइट देखते रहने की अपीलः अभ्यर्थियों से समय पर पहुंचकर प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा करने और आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर नियमित रूप से अपडेट देखते रहने की अपील की गई है।



