300 फीट गहरी कोयला खदान में पानी भरा
दीमा हसाओ एजेंसियां। असम के दीमा हसाओ जिले के उमरंगसो में 300 फीट गहरी कोयला खदान में सोमवार को अचानक पानी भर गया था, जिससे 9 मजदूर अंदर फंस गए। मजदूरों के फंसने की सूचना 36 घंटे पहले सोमवार सुबह करीब 7 बजे मिली थी।
अब इन मजदूरों के रेस्क्यू में सेना को लगाया गया है। NDRF और SDRF की टीम भी मदद कर रही है। असम के माइनिंग मिनिस्टर कौशिक राय घटनास्थल पर मौजूद हैं।
3 मजदूरों के शव दिखने की चर्चाः
कुछ रिपोर्ट्स में 3 मजदूरों के शव दिखने की बात कही जा रही थी, लेकिन जब भास्कर ने एसपी मयंक कुमार झा से बात की तो उन्होंने कहा कि कोई शव नहीं दिखाई दिया है।
मोटर से निकाला जा रहा पानीः
भारतीय सेना और असम राइफल्स के गोताखोर और मेडिकल टीम के साथ इंजीनियर्स टास्क फोर्स रेस्क्यू में शामिल हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये रैट माइनर्स की खदान है। इसमें 100 फीट तक पानी भर गया है, जिसे दो मोटर की मदद से निकाला जा रहा है।
इसे भी पढ़ें
वाणिज्यिक, निजी उपयोग वाले खदानों से कोयला उत्पादन नवंबर में 37 प्रतिशत बढ़कर 1.19 करोड़ टन