पटाखों की आवाज से दहला शहर
बोकारो। बोकारो स्थित पटाखे के बाजार में भीषण आग लग गई। गरगा नदी किनारे लगे इस पटाखों के बाजार में आग लगने के बाद अफरा तफरी मच गई।
बोकारो चास मुख्य सड़क पर गरगा नदी पुल के किनारे लगे 66 पटाखें की दुकानों में अचानक आग लग गई। आग लगने के कारण लगभग 50 दुकानें जलकर खाक हो गई।
एक के बाद एक दुकानों में आग लगती चली गईः
लोगों ने बताया कि पहले एक दुकान में आग लगी। फिर देखते ही देखते पटाखों के सभी दुकानों में एक के बाद एक आग लगती चली गई। पटाखों के आवाज से पूरा बाजार दहल उठा।
चंद मिनटों में आग ने भीषण रूप ले लिया। आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची है और आग पर काबू पाने की कोशिश में लग गई।
घंटों बाद बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया जा सका। इसमें लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें