भोपाल,एजेंसियां। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के बड़ोखर गांव में एक सेप्टिक टैंक से चार शव मिलने की घटना सामने आई है। शनिवार को स्थानीय लोगों ने टैंक से आ रही दुर्गंध की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
न्यू ईयर पार्टी मनाने निकले थे सुरेश और उसके दोस्त
पुलिस ने पुष्टि की है कि मृतकों में से एक व्यक्ति का नाम सुरेश है, जो अपने तीन दोस्तों के साथ इस इलाके में था। सुरेश की पत्नी को मायके भेजने के बाद वह एक जनवरी को घर से निकला था। पुलिस को घटनास्थल से एक कार भी बरामद हुई है, जो सुरेश और उसके दोस्तों की हो सकती है।
हत्या की आशंका, पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और परिजनों ने भी हत्या की आशंका जताई है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है ताकि मामले की सच्चाई का पता लगाया जा सके।
इसे भी पढ़ें