चुनाव आयोग से स्टार प्रचारकों के लिए मांगा वाहन पास
रांची। झारखंड मुक्ति मोर्चा ने विधानसभा चुनाव के लिए अपने 31 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। साथ ही, मुख्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र भेजकर अपने स्टार प्रचारकों के वाहनों के लिए पास जारी करने का अनुरोध किया है।
पार्टी के केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने इस संबंध में जो सूची भारत निर्वाचन आयोग को भेजी है। उसमें कहा गया है कि पार्टी के मुख्य चुनाव प्रचारक के रूप में पार्टी अध्यक्ष शिबू सोरेन राज्य के विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार अभियान का नेतृत्व करेंगे।
स्टार प्रचारकों में इनके नामः
पार्टी के केंद्रीय नेता हेमंत सोरेन, नलिन सोरेन, कल्पना मुर्मू सोरेन, प्रो. स्टीफन मरांडी, मथुरा प्रसाद महतो, सविता महतो, सरफराज अहमद, बैद्यनाथ राम, विनोद कुमार पांडेय, फागू बेसरा, सुप्रियो भट्टाचार्य, दीपक बिरुआ, सुदिव्य कुमार सोनू, मिथिलेश कुमार ठाकुर, मोहन कर्मकार, अभिषेक पिंटू, जोबा मांझी, विजय हांसदा, डॉ. महुआ माजी, निरल पूर्ति, रामदास सोरेन, हिदायतुल्लाह खान, दशरथ गगराई, बसंत सोरेन, हफीजुल हसन अंसारी, बेबी देवी, सुखराम उरांव, भूषण तिर्की, मंगल कालिंदी, राजू गिरि, हेमलाल मुर्मू व सुनील श्रीवास्तव भी प्रचार की कमान संभालेंगे।
पांडेय ने पत्र में कहा है कि सभी स्टार प्रचारक केंद्रीय नेतृत्व के साथ वायु, सड़क व रेल मार्ग से यात्राएं करेंगे।
इसे भी पढ़ें
अब JMMऔर शिबू सोरेन की संपत्ति की होगी जांच, लोकपाल ने 6 माह में मांगी रिपोर्ट