
Puja special trains:
रांची। सितंबर से त्योहारी सीजन शुरू हो रहा है। इस सीजन में यात्रियों की भीड़-भाड़ को देखते हुए विशेष पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा।
फिलहाल तीन पूजा स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की गई है। अभी तक जिन पूजा स्पेशल ट्रेनों की सूची जारी की गई है, इनमें ट्रेन नंबर 08629-08630 रांची-गोरखपुर रांची, ट्रेन नंबर 06055-06056 पोदनूर-बरौनी पोदनूर तथा ट्रेन नंबर 06063-06064 कोयंबटूर-धनबाद कोयंबटूर के नाम शामिल हैं। इन ट्रेनों का ठहराव बोकारो स्टील सिटी स्टेशन में दिया गया है।
त्योहारी सीजन में ट्रेनों में भीड़ काफी बढ़ जाती है, इसलिए टिकट पहले से ही बुक कराने के लिए भी भीड़ होती है। विदित हो कि रेलवे आमतौर पर स्पेशल ट्रेनों की घोषणाएं त्योहारों से कुछ समय पहले करता है। इसलिए पहले से चलने वाली ट्रेनों में काफी लंबी वेटिंग हो जाती है।
इसे भी पढ़ें
Travelling: धनबाद से भोपाल के लिए हफ्ते में चलेंगी 3 नई ट्रेनें