रांची। JSSC CGL Exam News: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग(JSSC) की ओर से आयोजित कॉमन ग्रेजुएट लेवल एग्जाम (CGL) में कथित गड़बड़ी की जांच के लिए जेएसएससी (Jharkhand Staff Selection Commission) ने एक कमेटी का गठन किया है। जेएसएसी ने शुक्रवार को आदेश जारी किया।
जेएसएससी के सचिव सुधीर कुमार गुप्ता करेंगे कमेटी की अध्यक्षता
जेएसएससी के इस आदेश में कहा गया है कि सुधीर कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में बनी 3 सदस्यीय कमेटी परीक्षा में हुई कथित गड़बड़ी की शिकायतों की जांच करेगी।
कमेटी की अध्यक्षता सुधीर कुमार गुप्ता करेंगे। कमेटी में दो सदस्य बनाए गए हैं। आयोग की संयुक्त सचिव मधुमिता कुमारी और उप-सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार लाल को कमेटी का सदस्य बनाया गया है।
एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट देगी कमेटी
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएसी) की ओर से यह भी कहा गया है कि यह टीम एक सप्ताह में जेएसएससी सीजीएल 2023 की परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायतों की जांच करेगी और अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।
छात्र संगठनों और झारखंड की मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी ने परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायत की थी। झारखंड के नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने नौकरी बेचने के आरोप लगाए थे।
राज्यपाल के आदेश के बाद जेएसएएससी ने बनाई जांच कमेटी
हालांकि, जेएसएससी सीजीएल 2023 की परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायतों को जेएसएससी के अध्यक्ष प्रशांत कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके खारिज कर दिया था।
उन्होंने चुनौती देते हुए कहा था कि परीक्षा में गड़बड़ी के सबूत दें, तो परीक्षा को रद्द कर देंगे।
इससे पहले राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने शिकायतों के आधार पर सरकार से कहा था कि जेएसएससी की विश्वसनीयता बनी रहनी चाहिए। इसलिए जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायतों की जांच कराई जाए।
इसे भी पढ़ें
JSSC CGL परीक्षा गड़बड़ी मामले मे भाजपा का जेएमएम पर हमला, कहा हेमंत चला रहे फ्रॉड सरकार