रामगढ़, एजेंसियां: रामगढ़ जिले के सिरका कौवाबेड़ा गांव में रविवार को एक ही परिवार की तीन बच्चियों की दामोदर नदी में डूबकर मौत हो गई।
नहाने के दौरान ही उनका पैर फिसला और वे गहरे पानी में चली गईं। एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में तीनों बहनों की जान चली गई।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतकों में दो सगी बहनें है।
इनमें एक 15 वर्षीया छाया प्रजापति और दो सगी बहनों में 10 वर्षीया सिमरन प्रजापति तथा 8 वर्षीया संध्या प्रजापति हैं। घटना के बाद परिजनों के साथ-साथ पूरे गांव में मातम पसरा है।
इसे भी पढ़ें