मुंबई, एजेंसियां। मुंबई में IAS कपल की 27 साल की बेटी ने सोमवार 3 जून को आत्महत्या कर ली। (Mumbai Suicide News )
युवती की पहचान लिपि रस्तोगी के रूप में हुई है। वह महाराष्ट्र कैडर के IAS अफसर विकास रस्तोगी और राधिका रस्तोगी की बेटी थी।
विकास रस्तोगी शिक्षा विभाग में सचिव हैं। राधिका रस्तोगी मुद्रा विभाग में सचिव हैं।
पुलिस ने बताया कि सोमवार की सुबह 4 बजे लिपि ने नरीमन पॉइंट स्थित अपने सरकारी आवास की 10वीं मंजिल से छलांग लगा दी।
उसे तुरंत जीटी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस ने दावा किया है कि लिपि डिप्रेशन में थी। वह सोनीपत हरियाणा में एलएलबी की पढ़ाई कर रही थी और पढ़ाई में अपने परफॉर्मेंस को लेकर टेंशन में थी।
पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने अपनी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार न ठहराने की बात कही है।
इसे भी पढ़ें
अगर दो उम्मीदवारों को बराबर मत मिले, तो क्या होगा, आसान भाषा में समझें मतगणना के नियम