भारी मात्रा में सामान बरामद
सरायकेला। सरायकेला एसपी के रिजर्व टास्क फोर्स ने बड़ी कार्रवाई की है। गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसपी ने चौका थाना क्षेत्र में दो मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया है।
जानकारी के एसपी के स्पेशल टास्क फोर्स ने चौका थाना अंतर्गत हैसाकोचा स्थित जंगल में 2 मिनी शराब फैक्ट्री में दलबल के साथ दबिश दी।
यहां से भारी मात्रा में नकली विदेशी शराब, शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाला स्प्रिट, अलग-अलग ब्रांड के रैपर, ढक्कन और शराब बनाने में इस्तेमाल किया जाने वाला 16 बोरा डोडा भी बरामद किया है।
थानेदारों को भी दी चेतावनी
एसपी मनीष टोप्पो ने सख्त निर्देश दिया है कि अवैध धंधेबाज सुधर जाएं या इलाका छोड़ दें।
थानेदारों को भी चेतावनी दी है कि यदि उनके इलाकों से अवैध धंधों की शिकायत मिलती है तो नपेंगे।
इसके बाद थानेदारों ने अवैध धंधेबाजों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। पिछले दिनों स्पेशल टास्क फोर्स ने अवैध स्क्रैप, बालू, लॉटरी के विरुद्ध लगातार छापेमारी की है।
इधर पुलिसिया कार्रवाई से जिले के शराब माफ़ियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। बता दें कि मुख्यमंत्री ने राज्यभर में नशा मुक्ति हेतु अभियान शुरू किया है।
वहीं एसपी सरायकेला खरसावां ने आम लोगों से अपील की है कि गांजा, अफीम, चरस, शराब, गुटखा, सिगरेट, तंबाकू से दूरी बनाएं और अपने परिवार को बर्बाद होने से बचाएं।
उन्होंने लोगों से यह भी अपील करते हुए कहा कि क्षेत्र में अफीम की खेती, खरीद-बिक्री करने वालों की सूचना पुलिस को अवश्य दें।
इसे भी पढ़ें