अमेरिका में बाढ़ का कहर: टेक्सास में 132 की मौत, सैकड़ों लापता [Flood havoc in America: 132 dead in Texas, hundreds missing]

0
14

Flood havoc in America:

वाशिंगटन, एजेंसियां। अमेरिका के टेक्सास राज्य में भारी बारिश और बाढ़ ने विनाशकारी हालात पैदा कर दिए हैं। ग्वाडालूप नदी में अचानक आई बाढ़ से अब तक 132 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि कई सौ लोग अभी भी लापता हैं। अकेले केर काउंटी में 160 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं। हालात इतने गंभीर हैं कि रविवार आधी रात के बाद अफसरों ने घर-घर जाकर चेतावनी दी, वहीं फोन अलर्ट के माध्यम से भी लोगों को बाढ़ से सतर्क किया गया।

भारी बारिश के चलते बचाव अभियान को भी कुछ समय के लिए रोकना पड़ा। हालांकि, रविवार दोपहर बाद केर काउंटी में खोज अभियान फिर से शुरू किया गया। सैन सबा काउंटी में बाढ़ ने करीब 100 घरों को पूरी तरह तबाह कर दिया है, साथ ही मवेशियों की बाड़ें और ग्रामीण बुनियादी ढांचा भी बर्बाद हो गया।

Flood havoc in America:सीईओ एशले जॉनसन ने बताया

हिल कंट्री कम्युनिटी एक्शन एसोसिएशन की सीईओ एशले जॉनसन ने बताया कि ग्रामीण समुदाय पूरी तरह प्रभावित हुआ है। उन्होंने कहा, “जो कुछ भी ग्रामीण इलाकों में जरूरी होता है, वह सब बाढ़ में खत्म हो गया है।” लोगों को सैन सबा सिविक सेंटर में अस्थायी रूप से शरण दी जा रही है।

Flood havoc in America:टेक्सास के गवर्नर ने सोशल मीडिया पर बताया

टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने सोशल मीडिया पर बताया कि सैन सबा, लैम्पासस और श्लेचर काउंटियों में बचाव कार्य जारी है। टेक्सास टास्क फोर्स वन ने लैम्पासस क्षेत्र में दर्जनों लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला है। गवर्नर ने यह भी कहा कि राज्य सरकार सभी प्रभावित लोगों की हरसंभव सहायता कर रही है।

इसे भी पढ़ें

बारिश का कहरः अयोध्या में घर, वाराणसी में घाट डूबे, प्रयागराज में 4 मौतें, उत्तराखंड में बादल फटा, MP में नर्मदा में बाढ़, नागपुर में नाव से रेस्क्यू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here