देहरादून, एजेंसियां। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की ओर से समूह ग (Group C) सीधी भर्ती के अंतर्गत होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा मुख्यालय, उत्तराखंड में हवलदार प्रशिक्षक के 24 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है।
जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जो भी उम्मीदवार इस पद के लिए योग्यता पूरी करते हैं, वे इस भर्ती में शामिल होने के लिए अंतिम तिथि 15 अप्रैल है।
जबकि ऑनलाइन आवेदन में करेक्शन 19 अप्रैल से 21 अप्रैल के बीच किया जा सकेगा।
एप्लीकेशन फॉर्म यूकेएसएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर भर सकते हैं।
इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी को 12वीं पास होना चाहिए। इसके अलावा अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 35 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
आयु में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी। अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 15 वैकेंसी है। जबकि एससी के लिए 2, ओबीसी के लिए 5, EWS वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 2 वैकेंसी है।
चयन के लिए पहले लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे।
सामान्य, ओबीसी और एससी वर्ग के लिए- पुरुषों की लंबाई 165 सेमी होनी चाहिए। जबकि सीना 78.8 सेमी होना चाहिए. फुलाने के बाद सीना 83.8 सेमी होनी चाहिए। महिलाओं की लंबाई 152 सेमी होनी चाहिए।
पर्वतीय क्षेत्रों के अभ्यर्थियों के लिए- पुरुष उम्मीदवारों की लंबाई 160 सेमी और महिलाओं की 147 सेमी होनी चाहिए। पुरुष उम्मीदवारों का सीना बिना फुलाए 76.3 सेमी और फुलाने के बाद 81.3 सेमी होनी चाहिए।
एसटी वर्ग के लिए- पुरुषों की लंबाई 157.5 सेमी और महिलाओं की 147 सेमी होनी चाहिए। पुरुष उम्मीदवारों का सीना बिना फुलाए 76.3 सेमी और फुलाने के बाद 81.3 सेमी होनी चाहिए।
हवलदार की सैलरी वेतनमान 19900-63200 रुपये, लेवल-2 के अनुसार मिलेगी। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर चेक कर सकते है।
इसे भी पढ़ें