लातेहार। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ। झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश सह झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यकारी अध्यक्ष सुजीत नारायण प्रसाद ने ऑनलाइन उद्घाटन किया।
इस दौरान उन्होंने जिला के न्यायिक पदधिकारियों, जिला प्रशासन के अधिकारियों, अधिवक्ताओं, पीएलवी एवं वादकारियों को बढ़-चढ़ कर लोक अदालत में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया।
झारखंड में लोक अदालत के माध्यम से वादों का निष्पादन संख्या बेहतरः
प्रसाद ने कहा कि सबके सहयोग से ही झारखंड में लोक अदालत के माध्यम से वादों का निष्पादन संख्या बेहतर है। इस दौरान उन्होंने लातेहार में पंचायत स्तर के 9 कानूनी सहायता केंद्रों का भी उद्घाटन किया। राष्ट्रीय लोक अदालत में प्री-लीटिगेशन के लगभग दस हजार मामले एवं 2500 कोर्ट मामलों का निष्पादन किया गया। इसके साथ ही विभिन्न वादों में लगभग पांच करोड़ 92 लाख रुपये का सेटलमेंट किया गया।
इनका सहयोग रहा सराहनीयः
राष्ट्रीय लोक अदालत में पीडीजे मनोज कुमार सिंह, उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता, पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव, प्रधान न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय राजीव आन्नद, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम दिनेश कुमार मिश्रा, सीजेएम अब्दुल नसीर, एसीजेएम शशि भूषण शर्मा, सिविल जज तृतीय सह न्यायिक दंडाधिकारी स्वाति विजय उपाध्याय, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव शिवम चौरसिया, एसडीजेएम प्रणव कुमार, प्रभारी न्यायाधीश सह प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट जेजेबी उत्कर्ष जैन, स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष पन्नालाल एवं सदस्य शकील अख्तर, जिला प्रशासन के अधिकारी, कंज्यूमर फॉरम के प्रेसिडेंट एवं सदस्य, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजमणी प्रसाद, एलएडीसी के अधिवक्ता, कर्मचारी आदि मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें