जानिए क्या है वजह
सैन फ्रांसिस्को : गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट ने अपने मुख्यालय में कर्मचारी के रूप में काम कर रहे 100 रोबोट की छंटनी कर दी है। ये रोबोट कर्मचारी अल्फाबेट के मुख्यालय में साफ-सफाई काम करते थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गूगल के सीइओ सुंदर पिचाई ने एवरीडे रोबोट्स नाम की परियोजना को बंद कर दिया है।
गौरतलब है कि कंपनी के कैफेटेरिया को साफ करने के लिए 100 रोबोट्स को प्रशिक्षित किया गया था। इनमें से कई रोबोट प्रोटोटाइप को लैब से बाहर ले जाया गया था और इनसे कैफेटेरिया में काम लिया जाता था।
ये रोबोट टेबल साफ करने के अलावा अलग-अलग कचरा रिसाइक्लिंग का काम करते थे। कोरोना महामारी के दौरान इन रोबोट्स ने मुख्यालय को साफ-सुथरा बनाये रखने में मदद की थी।
रोबोट डिवीजन को बंद करने के साथ इसकी कुछ तकनीकों का इस्तेमाल अन्य डिविजनों के लिए किया जा सकता है। अल्फाबेट ने बीते कुछ वर्षों में सीखने के लिए हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर विकसित करने में समय बिताया है।
इसमें आभासी दुनिया में ज्ञान का हस्तांतरण शामिल है। गौरतलब है कि हाल में ही गूगल ने 12000 कर्मियों की छंटनी की थी और इसके सीइओ सुंदर पिचाई ने इसके लिए खेद भी जताया था।