भोपाल, एजेंसियां। मध्य प्रदेश के गुना जिले के पिपलिया गांव में 16 घंटे तक बोरवेल में फंसे 10 वर्षीय सुमित मीणा को आखिरकार बाहर निकाल लिया गया, लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
सुमित बोरवेल में 39 फीट की गहराई पर फंसा हुआ था। रेस्क्यू ऑपरेशन में पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने कड़ी मेहनत की, लेकिन ऑक्सीजन की कमी और रातभर पानी में फंसे रहने की वजह से उसकी हालत बिगड़ गई।
सुमित की सांसें धीमी और शरीर भी सिकुड़ चुका था, जिसके कारण उसे बचाया नहीं जा सका। वहीं राजस्थान के कोटपुतली में एक 5 वर्षीय बच्ची का रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है।
इसे भी पढ़ें