अजीत पवार ने पेश किया बजट
मुंबई, एजेंसियां। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और NCP प्रमुख अजित पवार ने गुरुवार को राज्य का बजट पेश किया।
इसमें महिलाओं और किसानों के लिए कई योजनाओं का ऐलान किया गया है। किसानों के बिजली बिल बकाया माफ करने से लेकर उन्हें खेती के लिए 5000 रुपए बोनस देने और महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए ट्रांसफर करने की योजना शामिल हैं।
इस साल होने हैं विधानसभा चुनाव
राज्य में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। फिलहाल राज्य में बीजेपी-शिवसेना (शिंदे गुट) और NCP की सरकार है।
इसका कार्यकाल 8 नवंबर 2024 को खत्म हो रहा है। ऐसे में अक्टूबर 2024 में चुनाव होने की संभावना है। उससे तीन महीने पहले राज्य सरकार इन योजनाओं को लेकर आई है।
इसे भी पढ़ें
सरकारी जिम्मेदारी क्यों छोड़ना चाहते हैं महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम फणनवीस