Hul Diwas 2025 :
रांची। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने भोगनाडीह में पुलिस की बर्बरता की निंदा की, कहा- “सिद्धो-कान्हू के वंशजों पर अत्याचार असहनीय, हेमंत सरकार की ये नीति नहीं चलेगी।” हूल दिवस के अवसर पर झारखंड के भोगनाडीह में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पुलिस द्वारा लाठीचार्ज और आंसू गैस के इस्तेमाल को लेकर झारखंड के नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने इस घटना को “अत्यंत निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण” बताया है।
Hul Diwas 2025 :सिद्धो-कान्हू के वंशजों पर फिर अत्याचारः
मरांडी ने ट्वीट करते हुए कहा,
“आज की यह बर्बरता अंग्रेज़ी हुकूमत के दौर की यादें ताज़ा कर दी है। हूल क्रांति की भूमि पर, छह पीढ़ियों के बाद एक बार फिर सिद्धो-कान्हू के वंशजों को अत्याचार और अन्याय के विरुद्ध सड़क पर उतरना पड़ा है।”
उन्होंने दावा किया कि इस दमनकारी कार्रवाई में कई ग्रामीण घायल हुए हैं, और उन्होंने साहिबगंज एसपी से पूरी जानकारी ली है।
Hul Diwas 2025 :राज्य सरकार पर गंभीर आरोपः
मरांडी ने झारखंड सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि
“घुसपैठियों की गोद में बैठी यह सरकार नहीं चाहती कि आदिवासी समाज अपनी अस्मिता और अधिकारों की रक्षा के लिए एकजुट हो।”
उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की यह “साजिश” कभी सफल नहीं होगी और जैसे सिद्धो-कान्हू, चांद-भैरव और फूलो-झानो ने अंग्रेजी हुकूमत की नींव हिलाई थी, उसी तरह यह लाठीचार्ज हेमंत सरकार के पतन का कारण बनेगा।
Hul Diwas 2025 :गरमाई राज्य की राजनीतिः
झारखंड में हूल दिवस पर हुए पुलिस लाठीचार्ज ने राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है। बाबूलाल मरांडी के बयान से साफ है कि आने वाले समय में यह घटना राज्य की राजनीति में बड़ा मुद्दा बन सकती है।
इसे भी पढ़ें
Hool day: सीएम हेमंत ने हूल दिवस पर शहीद सिदो-कान्हू को दी श्रद्धांजलि