पहाड़ से टूटी बर्फ कैंप से 200 मीटर दूर तक पहुंची
शिमला, एजेंसियां। हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में ITBP के जवान बर्फीले तूफान में बाल-बाल बच गए। जवान सड़क से बर्फ हटा रहे थे। इसी दौरान तेज एवलांच आया, लेकिन कैंप से महज 200 फीट की दूरी पर रुक गया।
इससे किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ। डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने लोगों से अपील की है कि वे खतरनाक इलाकों में जाने से बचें।
जहां एवलांच आया वहां से चीन सीमा 5 KM दूर:
लाहौल स्पीति के ग्यू में ITBP की 17th बटालियन की चौकी है, यहां 20 जवान तैनात हैं। चौकी से चीन बॉर्डर लगभग 5 किमी दूर है। लाहौल स्पीति में 25 फरवरी से लगातार बर्फबारी हो रही है।
इसे भी पढ़ें
हिमाचल में बर्फबारी, 600 सड़कें बंद, जम्मू-कश्मीर में बारिश से नदियों का लेवल 3-4 फीट बढ़ा