1 तस्कर गिरफ्तार
हजारीबाग। हजारीबाग में पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। एसपी अरविंद कुमार सिंह को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कटकमदाग थाना पुलिस ने कटकमदाग थाना क्षेत्र के ग्राम हरुदाग में छापेमारी की। इस कार्रवाई में पुलिस ने करीब 35 लाख रुपए कीमत की 9500 बोतल अवैध विदेशी शराब बरामद की।
पुलिस ने मौके से 19 वर्षीय क्रिस्टोपाल हंस को गिरफ्तार किया है। आरोपी अवैध रूप से शराब की बिक्री कर राज्य सरकार को राजस्व का नुकसान पहुंचा रहा था।
नशे का कारोबार बर्दाश्त नहीः
मुख्यालय डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि जिले में अवैध नशे के कारोबार को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस कार्रवाई से क्षेत्र के शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
इसे भी पढ़ें
हजारीबाग के रिसोर्ट में देह व्यापार का अवैध धंधा, पुलिस की रेड, 7 धराये