स्वच्छ भारत अभियान भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया था। यह एक राष्ट्रीय स्तर का अभियान है जिसका उद्देश्य गलियों, सड़कों और अधोसंरचना को साफ-सुथरा और व्यवस्थित रखना है। इस अभियान की शुरुआत दो अक्टूबर 2014 को किया गया था। स्वच्छ भारत अभियान का उद्देश्य खुले में शौच की समस्या को कम करना या समाप्त करना है।
महात्मा गांधी के जन्म की 150वीं वर्षगांठ तब ग्रामीण भारत में 1.96 लाख करोड़ रूपये की लागत से 1.2 करोड़ शौचालयों का निर्माण करके खुले में शौच मुक्त को हासिल करने का लक्ष्य रखा गया है।
भारत के प्रत्येक नागरिक को इस मिशन का फायदा
स्वच्छ भारत मिशन से देश के हर नागरिक को फायदा होता है। इस अभियान से पर्यावरण को भी फायदा पहुंचता है। खुले में शौच जाने से होने वाली बीमारियों से बचा जा सकता है। स्वच्छता से डायरिया, मलेरिया, जन्म के समय कम वजन वाले शिशुओं की संख्या कम होती है। वहीं स्वच्छता से प्रदूषण कम होता है और प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण होता है। स्वच्छता से जीवन की गुणवत्ता बढ़ती है।
स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत चल रही हैं कई योजनाएं
-स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण
-स्वच्छ भारत स्वच्छ विद्यालय
-स्वच्छ भारत मिशन-शहरी
-स्वच्छता उद्यमी योजना
-स्वच्छ ऐप
-बायोरेमेडिएशन
-गोबर धन
इसे भी पढ़ें